Latest News

"स्वाधीनता के अमृत महोत्सव" के अंतर्गत शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा में जिला स्तरीय कविता एवं गीत लेखन गायन प्रतियोगिता संपन्न

मंगल गोस्वामी September 28, 2022, 4:56 pm Technology

मनासा। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय में जिला स्तरीय कविता एवं गीत लेखन गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें नीमच जिले के विभिन्न महाविद्यालय से चयनित प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्णायक अतिथियों में दादू प्रजापति (गीतकार मनासा), नरेंद्र व्यास (व्यंगकार मनासा) थे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी महाविद्यालय से आए चयनित प्रतिभागियों ने उत्साह से अपनी प्रस्तुतियां दी। जिला स्तरीय प्रतियोगितायो मैं चयनित प्रथम प्रतिभागी को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। निर्णायक में मुख्य रूप से नरेंद्र व्यास, दादू प्रजापति, प्रो. स्मिता रावत रहे। कार्यक्रम मे मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण कुमार चौरसिया ने किया। अतिथि परिचय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल. धाकड़ ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रो. स्मिता रावत ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Post