Latest News

जाट में नशेड़ियों ने शिक्षा के मंदिर मे शराब व बियर की बोतलों को फोड़ कर परिसर मे फेंका

निर्मल मूंदड़ा September 28, 2022, 4:47 pm Technology

बाउंड्रीवाल के अभाव में छात्र-छात्राओं के मन मे दहशत व असुरक्षा की भावना

रतनगढ़। ग्राम जाट मे विद्या के मंदिर नवनिर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर को विगत कुछ दिनो से शराबियों एवं नशेड़ीयो ने अपना अड्डा बना रखा है। बाउंड्रीवॉल के अभाव में कुछ असामाजिक तत्व अंधेरे का फायदा उठाकर विद्या के मंदिर मे अवांछित सामग्री एवं गंदगी डालकर अपवित्र कर रहे हैं। विद्यालय के छात्र छात्राओं के मन में दहशत एवं असुरक्षा का वातावरण बना हुआ है। गत दिवस रात्रि में असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर शराब और बियर की बोतलों को फोड़ कर डाल दिया।सुबह छात्र छात्राओ ने नजारा देखकर अपने पालको को अवगत कराया।जिस पर बड़ी संख्या में पालको ने प्राचार्य अशोक सविता से चर्चा कर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। ज्ञात रहे कि ग्राम जाट में एक ही परिसर में जनशिक्षा केन्द्र व शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सहित 3 आंगनवाड़ी केंद्र,1 खेल मैदान व 1 पचास सीटर बालिका छात्रावास भी है। जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करती है।विद्यालय परिसर के चारो तरफ सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा, विद्युत व्यवस्था एवं बाउंड्रीवाल नही होने से आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटनाओं को अन्जाम दिया जाता है। इनका कहना :- पहले भी एसे असामाजिक तत्वों की शिकायत पुलिस प्रशासन से की गई थी। इस घटना के बाद ऐसी पुनरावृत्ति फिर ना हो पुनः एक शिकायती आवेदन पुलिस प्रशासन को दिया जाएगा। -अशोक सविता प्राचार्य शा.उ.मा.वि. जाट

Related Post