Latest News

समाज को खोखला कर रहा नशा इससे बचें-प्राचार्य

Neemuch Headlines September 28, 2022, 4:45 pm Technology

नीमच। नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन द्वारा नशा मुक्ति को लेकर शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम बमोरा मैं की गई परिचर्चा व शपथ दिलाई। नशा मुक्ति को लेकर चाईल्ड रिलिफ मिशन द्वारा बमोरी में परिचर्चा का आयोजन किया गया।जिसमें नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संस्था प्रधान किशोर पाटीदार ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई बन गई है और लगभग हर घर किसी न किसी रूप से नशे की गिरफ्त में है। इससे बचना जरूरी है, युवाओं का भविष्य!प्रस्फुटन समिति के सदस्य यशवंत पाटीदार ने कहा कि नशे के कारण सबसे अधिक युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है जो देश का भविष्य है। नशे के चक्कर में वह अपराधों के रास्तों में बढ़कर अपना भविष्य बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज नशे के खिलाफ पूरे समाज को जागरुक करने की आवश्यकता है जागरुकता से ही इस बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।माता-पिता दें विशेष ध्यान बच्चों को नशे से बचाने के लिए माता-पिता को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।एक बार यदि बच्चा इसमें धंस गया तो उसे बाहर निकालना बहुत मुश्किल है। इसलिए अपने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराए। बीएसडब्ल्यू छात्रा संतरा मेघवाल ने बच्चों से कहा कि आप लोग देश का भविष्य है।कल आप में से कोई उच्च पदों पर बैठेगा। इसलिए नशे में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद न करें।पड़ोसी को भी समझाएं, आपके घर व पड़ोस में यदि कोई व्यक्ति नशा करता है तो आप उसको जागरुक करें और नशे से दूर रहने के लिए समझाए। साथ हे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर शपथ दिलाई निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान पाटीदार, तृतीय स्थान दीपिका रावल, तृतीय स्थान तनु पाटीदार ने प्राप्त किया! कार्यक्रम में प्राचार्य किशोर पाटीदार, घनश्याम शुक्ला, श्रीमती सुमित्रा निमाड़ीया, श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती निर्मला माली, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बमोरा के यशवंत पाटीदार, मन्नालाल पाटीदार एवं संस्था के किशोर बागड़ी, नवांकुर प्रतिनिधि नवनीत परमार छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे!

Related Post