Latest News

मात्र 8 किलोमीटर की सड़क का 8 महीने से क्षेत्रवासी कर रहे इंतजार, जनवरी माह में सांसद ने दिए थे आदेश मामला अभी भी खटाई में

सुनील सोलंकी September 27, 2022, 9:50 am Technology

मनासा। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत छोटे-छोटे गांव को बड़े शहरों को जोड़ने के लिए प्रयास किए जाएंगे परंतु राजस्थान की सीमा से लगे कंजार्डा चौकड़ी श्री क्षेत्र में मात्र 8 किलोमीटर का रोड आज भी वैसा का वैसा है और आवागमन की कोई व्यवस्था इस रूट पर नहीं है। आपको बता दें ग्राम बख्तूनी से देवपुरा तक मात्र 8 किमी की यह सडक वर्षो से खटाई में पडी है। चुनावी वादों के बीच जनता के हित के लिए जनप्रतिनिधियों ने बड़ी-बड़ी बातें तो की परंतु वापस पलट कर इस तरफ नहीं देखा। मंडल महामंत्री गोपाल धाकड़ ने इस मामले में शुरुआत करते हुए क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता जी से अनुरोध किया था और सांसद गुप्ता ने जनवरी माह में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक को तत्काल पत्र लिखकर अवगत भी करवाया था एवं इस रोड को शीघ्र बनवाने के निर्देश भी दिए थे, परंतु 8 माह बीत जाने के बाद भी मामला वैसा का वैसा है और आज तक इस सड़क के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। वही आपको बता दें यह सड़क बख़्तूनी चौकड़ी क्षेत्र से राजस्थान से जोड़ते हुए पुरे पठार को जोड़ती है। मात्र 8 किलोमीटर की इस सड़क के टुकड़े के ना बनने की वजह से ग्रामीण राहगीरों को 50 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है, जबकि सीधा रास्ता मात्र 8 किमी ही है। समाचार के माध्यम से पठार क्षेत्र के ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है।

Related Post