Latest News

सिंगोली पुलिस ने काॅम्बिंग गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानो से 5 हजार के ईनामी बदमाश सहित एससी एसटी एक्ट मे फरार आरोपी व वारंटी को किया गिरफ्तार

प्रदीप जैन September 26, 2022, 8:32 pm Technology

सिंगोली। नीमच पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे काॅम्बिंग गश्त अभियान के दौरान थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा बहुचर्चित कान्हा भील हत्याकांड के मामले मे गवाहो को डराने, धमकाने और प्रलोभन देने वाले 5 हजार के ईनामी आरोपी तथा जमीन कब्जाने वाले एससी एसटी एक्ट के अन्य चार फरार आरोपीगणो को पकडने तथा लंबे समय से फरार वांरटी को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

जानकारी अनुसार दिनांक 25.04.2022 को फरियादीया ममता उर्फ नट्टीबाई पति स्व0 कन्हैयालाल उर्फ कान्हा भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम धनेसर थाना डाबी ने थाना सिंगोली पर रिपोर्ट की थी कि मेरे पति कन्हैयालाल भील को पिकअप से बांधकर घसीटने और नृशंस हत्या करने वाले आरोपीयो महेन्द्र गुर्जर, छीतर गुर्जर, आदि के खिलाफ कोर्ट मे बयान न देने के एवज मे पैसो का प्रलोभन और नही मानने पर डराने धमकाने वाले आरोपी शिवराज पिता रामचन्द्र गुर्जर निवासी ग्राम कानोड थाना सिंगोली के विरूद्ध अपराध क्रमांक.:- 62/2022 धारा - 195ए,506 भादवि व 3(1)(द), 3(2)वी.ए. एससी/एसटी का कायम कराया था।

विवेचना के दौरान आरोपी शिवराज पिता रामचंद्र गुर्जर निवासी कानोड की तलाश उसके ग्राम कनोड, जेतलिया, बाणदा, जावदा लिमडी, रतनगढ, बेगॅू, रावतभाटा, भेसरोडगढ, नीमच, जावद आदि स्थानो पर तलाश की गई।

जो घटना दिनांक से फरार हो गया और पुलिस की गिरप्तारी से बचने के लिए अज्ञात स्थान पर चला गया है। प्रकरण गंभीरता के मद्येनजर उक्त आरोपी शिवराज गुर्जर की गिरप्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा 5 हजार रूपये ईनामी उद्घोषणा की गई।

जिसे आज मुखबिर सूचना पर ग्राम कानोड से गिरप्तार करने मे सफलता हासिल की और घटना मे प्रयुक्त एन्ड्रायड फोन मय सिम के जप्त किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय नीमच पेश किया गया जो माननीय न्यायालय नीमच द्वारा आरोपी का जेल वांरट बनने से आरोपी को कनावटी जेल नीमच दाखिल किया गया।

इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण मे दिनांक 10.08.2022 को फरियादीया सरजूबाई पति स्वं नाथुलाल भील निवासी नारदा थाना रतनगढ जिला नीमच ने थाना सिंगोली उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मेरी पट्टे वाली भूमि जिसका खसरा न0 350/28 रकबा 1.500 हेक्टेयर भूमि पर मेने दिवाल बनाई थी जो आरोपीगणो हीरालाल पिता म्याचंद्र दरोगा, नानालाल पिता म्याचंद्र दरोगा, दूलीचंद्र पिता हीरलाल दरोगा, भीमा पिता हीरालाल दरोगा निवासीयान पिपरवाॅ द्वारा दीवाल गिराये जाने व गाली गलौज करने के संबंध मे आरोपीगणो के विरूद्ध थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 130/22 धारा 447,294,506,34 भादवि व एससी एसटी एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपीगणो की तलाश की गई जो घटना दिनांक से फरार होना पाये गये। जिन्हे आज सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा मे लिया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार ग्राम कदवासा से माननीय न्यायालय जावद के दो प्रकरण क्रमांक 70/15, 71/15 धारा 138 एनआईएक्ट मे गिरप्तारी वांरटी नंदकिशोर पिता रामचंद्र सोनी निवासी कदवासा को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

आरोपीगणो को गिरप्तार करने मे निरी आरसी दांगी, सउनि शिवराज सिंह, प्रआर आशीष आसेरी, प्रआर सुरेश कटारिया, आर प्रहलाद सिंह, मआर पूजा शर्मा, आर मदन शर्मा, आर चेतन्य सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post