Latest News

सिंगोली मे 13 दिवसीय दशहरा पर्व आज से आरंभ, रामलीला सहित अनेक आयोजन आयोजित होगे

प्रदीप जैन September 26, 2022, 8:22 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय नगर परिषद के सानिध्य मे आज दिंनाक 26 सितंबर से 13 दिवसीय दशहरा पर्व की शुरुआत हो गई है।

जिसमे नागौर के प्रसिद्ध रामलीला कलाकारो द्वारा दस दिन तक रात्री मे रामलीला का मंचन किया जावेगा तथा दशहरे के दिन बुन्दी की आतिशबाज़ी एवं स्थानीय बजरंग व्यायाम शाला के कलाकारो के हैरतअंगेज करतबो के साथ रावण दहन का आयोजन होगा।

इसके पश्चात दिनांक 6 अक्टूबर को नगर की सभी शिक्षण संस्थानो के छात्र- छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा दिनांक 7 अक्टूबर को रंगारंग आर्केस्ट्रा का आयोजन रहेगा तथा दिनांक 8 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमे देश के ख्यातनाम कवि कविता पाठ करेगे।

नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड सीएमओ प्रमोद जैन मेला कमेटी के अध्यक्ष सुनील सोनी सहित सभी पार्षदो ने दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने का आव्हान किया है।

Related Post