Latest News

नवरात्रि और हरवार देवनारायण का चमत्कारी देवरा, आस्था और श्रद्धा से सैकड़ो श्रद्धालु आते है भगवान के दरबार

विनोद सांवला September 26, 2022, 11:04 am Technology

हरवार। मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर बसा नीमच जिले का गांव हरवार के पश्चिम दिशा में स्थित ऊंची डूंगरी पर देवनारायण का देवरा अत्यंत चमत्कारी है देवनारायण का देवरा गांव की समतल जगह से हजारों फीट ऊंचाई पर दिखाई देता है यह देवरा गांव की बसावट के साथ ही बनाया गया होगा।

सैकड़ों साल से इस देवस्थान पर कई चमत्कारिक घटनाएं देखने में आई है जिनमें यहां पर लोगों की मन की मुरादे पूरी होती देखी गई हैं वही देवनारायण के देवरे खासकर सांप डसने के उपरांत त्वरित यहां पहुंचने पर सैकड़ों लोगों को जीवनदान मिला है सांप के काटे हुए व्यक्ति को यहा रोते हुए आते देखे हैं लेकिन यहां से हंसते हुए जाते भी देखे हैं सैकड़ों किलोमीटर दूर भी अगर इस प्रकार की घटना हो जाए तो इस देवनारायण के नाम से हाथ पैर में जेवड़ी धागा बांधने से बला टल जाती हैं और फिर यहां आकर उसका उतारा किया जाता है।

प्रति शनिवार को यहां यात्री आते हैं तो नवरात्रि में नौ दिवस तक यहां प्रतिवर्ष धार्मिक आयोजन होते हैं जिन्हें हजारों लोग निहारते हैं ग्रामीण क्षेत्र की श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र है।

Related Post