रतनगढ़। दिनांक 24 सितम्बर शनिवार को बैठक में 5 मुद्दो पर चर्चा की गई।
जिसमे शादी ब्याह व धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम में DJ. पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी, बाल विवाह पर रोक लगाई गई, किसी भी कार्यक्रम में शराब पीकर आना पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, किसी भी कार्यक्रम में पेरावनी बंद एवम् ससुराल व ननिहाल पक्ष की ही मान्य रहेगी, और भील समाज में जगड़ा राशि फिक्श करने के बारे में चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता किशन सरपंच ग्राम पंचायत बस्सी द्वारा की गई। मंच का संचालन पूर्व सरपंच बंशीलाल मंडेसरा के द्वारा किया गया, व्यवस्थापक उपसरपंच बगदीराम हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चुने गए कालूराम भील का साफा पहनाकर स्वागत किया। जगदीश भील बंडाई ने बताया की बैठक में राजस्थान मध्यप्रदेश के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
जिसमे दरीबा से कालू, शंकर, गोटूराम, प्रेमपुरा से श्यामलाल, भगवानलाल, खरनाई से पूर्व सरपंच कन्हैयालाल, छगनलाल, चुन्नीलाल, भंडाकुड़ी से सुरेश, अजमल, परलाई से बर्दीचंद, उदाजी, बंडई से पूर्व सरपंच गंगाराम, प्रथिराज, अमीचंद, मालखेड़ा से श्याम लाल जी, गोटूराम, भूंजर से अमरलाल, टोलों का लुहारिया से रामलाल, दिनेश, कोज्या से नारू पटेल, भागचंद, भेरूजी का माल से श्याम लाल, हरिराम, रूपरिया, से नानालाल, भंवरलाल, रामपुरिया से वर्मा, पीपलीखेड़ा से बर्दीचन्द, निमोदा से भगवान लाल, गुर्जरों की मोरवन से छीतर जी सहित समाजजन मोजुद रहे। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी जगदीश भील बंडाई द्वारा दी गयी।