Latest News

सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं उत्साह के साथ मनाया गया शासकीय आर.वी कॉलेज मनासा में एनएसएस स्थापना दिवस

मंगल गोस्वामी September 25, 2022, 10:07 am Technology

मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एनएसएस स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर रोली तिलक एवं माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत स्वागत गीत एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों में मुख्य रूप से डॉ. रमेश जोशी (बाल रोग चिकित्सक), कैलाश जी पुरोहित (पूर्व एनएसएस स्वयंसेवक) श्याम जी वासिटा (पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व एनएसएस स्वयंसेवक) उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें डांस ,नाटक ,भाषण, गायन आदि प्रस्तुतियां हुई जिसका सभी का मन मोह लिया। डॉ. रमेश जोशी ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की और कहा की सभी स्वयंसेवक इसी तरह सामाजिक कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करते रहें। कैलाश जी पुरोहित एवं श्याम जी वासिटा द्वारा बताया गया की एनएसएस समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करती है। एनएसएस से जुड़कर व्यक्ति समाज सेवा के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व को भी निखारते सकता है। महाविद्यालय प्राचार्य ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवक इसी तरह अपनी प्रतिभा को निखार थे रहे और अपने माता-पिता एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में मंच संचालन स्वयंसेवक पदमा पाराशर समीर मंसूरी ने किया एवं आभार प्रदर्शन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम एस धाकड़ एवं प्रोफेसर आशा पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि डॉ. रमेश जोशी (बाल रोग चिकित्सक), कैलाश जी पुरोहित (पूर्व एनएसएस स्वयंसेवक) श्याम जी वासिटा (पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व एनएसएस स्वयंसेवक) महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल. धाकड़ एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयं सेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Post