Latest News

मनासा पुलिस ने बस स्टेण्ड पर किया बसो का निरीक्षण, दिए ये आवश्यक निर्देश

मंगल गोस्वामी September 23, 2022, 6:33 pm Technology

मनासा। शुक्रवार को मनासा नगर की बस स्टेण्ड स्थित बसों की चेकिंग कर चालानी कार्रवाई की। मनासा पुलिस ने बताया कि मनासा बस स्टेण्ड पर खडी बसों की चेकिंग के दोरान बसों में कर्मचारियों के ड्रेस कोड, परमीट, दिव्यांग एवं महिला रिजर्व सीट, फास्टेड बाक्स, फायर मशीन, बसों की छत पर बडी मात्रा में लगेज भरना सहित अन्य अनियमितताएं मिली। तकरीबन 30 बसों में चेकिंग की गई, जो नियम विरूध्द पाए जाने पर करीब 15 हजार रूपए जुर्माना वसुला गया, साथ ही बस संचालकों को बसों के परिवहन में लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए गए। बसों की नियमित चेकिंग या कार्रवाई का कार्य जिला परिवहन विभाग द्वारा किया जाना हैं। चुकि शुक्रवार को मनासा बस स्टैंड पर पुलिस की कार्रवाई से परिवहन विभाग की शिथिलता सामने आई, बस मालिक लगातार नियमों की अवहेलना करते जा रहे हैं। इसके चलते आए दिन दूर्घटनाएं हो रही है। मामले में मनासा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बसों के खिलाफ कार्रवाई कर 15 हजार रूपए शमन शुल्क जुर्माना वसुला।

Related Post