Latest News

पशुओं में हो रहे लंपी वायरस ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्री में दी दस्तक, कुकड़ेश्वर में अभी 2 केस आये सामने

विनोद पोरवाल September 23, 2022, 1:21 pm Technology

कुकडेश्वर। पशुओं में फैल रही लंपी बीमारी का संक्रमण प्रदेश के साथ जिले और जिलों से आब गांव की और भी फैलने लगा है।

नगर में 2 लंपी बीमारी से संक्रमित पशु को देखा गया जिसमें से एक तो नगर परिषद परिसर में बंधी हुई है वहीं दूसरी नगर परिषद द्वारा अलाटं की गयी पुरानी दूध डेयरी मनासा रोड स्थित पर नगर के गौ भक्तों ने बांध रखी जहां पर उक्त पशु का ईलाज चल रहा है।

वही उक्त बीमारी का लक्षण समीपस्थ गांव हामाखेड़ी में सत्यनारायण धनगर की गाय में देखा गया सत्यनारायण ने बताया कि मैंने अन्य पशुओं से अपनी गाय को अलग ही बांध रखी है।प्राइवेट पशु चिकित्सक से इलाज करवा रहा हूं शासन द्वारा व पशु चिकित्सा विभाग द्वारा अभी तक गांवों में ना तो कोई टीकाकरण किया और ना ही ऐसे पशुओं की जांच की जा रही है।

इसी प्रकार नगर में भी नगर परिषद कार्यालय में विगत 5/7 दिनों से लंपी बीमारी की गाय को बांध रखा है वहां पर भी इलाज चल रहा है एवं गो भक्तों द्वारा नगर में विचरण करते स्वच्छंद पशु में एक बछड़े को लंपी बीमारी की शिकायत होने से मनासा रोड स्थित पुरानी दूध डेयरी के यहां बांध रखा है। जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन को शीघ्र ही गांव गांव में जाकर सगन चेकिंग कर ऐसे पशुओं की जांच कर ईलाज करवाना चाहिए।

Related Post