Latest News

हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिले यह हमारा कर्तव्य है-श्रीमती छिपा

राकेश चारण September 22, 2022, 9:12 pm Technology

रतनगढ़। राज्य सरकार विकास, जनकल्याण और सूराज के लिए प्रतिबंध है यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से प्रत्येक पात्र हितग्राही को समय सीमा में हितग्राही मूलक योजना का लाभ मिले यही हमारा सुशासन का मूल लक्ष्य हैं। उक्त कथन नगर परिषद उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती किरण छीपा ने रतनगढ़ नगर परिषद में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम के अवसर पर कहे साथ ही कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मचारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि ज्यादा से ज्यादा हम शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को दिलाएं जिससे कि हमारा शत प्रतिशत सेंचुरियन के लक्ष्य को हासिल कर सकें। इसके पश्चात शिवनंदन छीपा ने कहा कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार पात्र हितग्राहियों के जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं बनाई है जिसके कारण दीन दुखी गरीब एवं अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का विकास सुनिश्चित हो सके।हमें मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक संपूर्ण क्षेत्र में यह अभियान चलाकर सैचुरेशन लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों को उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनंदन छिपा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि हम सब सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे एवं जब भी बाजार जाएंगे तो कपड़े का थैला लेकर जाएंगे,हमारा शहर हमारा सम्मान तभी हो सकेगा तब हम सब मिलकर स्वच्छ भारत अभियान में संपूर्ण योगदान दें। कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर नगर परिषद अध्यक्ष महोदया श्रीमती सुगन बाईं कचरूलाल गुर्जर उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती किरण देवी शिवनंदन छिपा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा एवं समस्त पार्षद श्रीमती गायत्री देवी दीपक व्यास हंसा देवी हरीश माली रेखा देवी गौतम दास बैरागी रतन बाई गोपाल राठौर मनोहर लाल सोनी आदि ने कार्यक्रम की शुरूआत की।कार्यक्रम के पश्चात पूरी परिषद ने नपा कार्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छ अभियान की शुरुआत की। समस्त कार्यक्रम का संचालन नपा कर्मचारी भरत कुमार भाटी ने किया एवं आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा ने माना।

Related Post