Latest News

उर्जा साक्षरता अभियान कार्यक्रम का आयोजन, ये रहे मोजुद

प्रदीप जैन September 22, 2022, 9:05 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय महाविद्यालय सिंगोली में दिनांक 22/09/2022 को ऊर्जा साक्षरता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. दिनेश चंद्र सालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सोनिया गोसर ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक किया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. जय सिंह यादव ने ऊर्जा साक्षरता अभियान से समस्त विद्यार्थियों एवं जनमानस को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया तथा ऊर्जा बचत के लाभों को विस्तृत रूप से बताया।

प्रो. जावेद हुसैन कुरैशी ने जलवायु परिवर्तन से होने वाले खतरों से अवगत कराया। प्रो. सुश्री भारती चंदेल ने ऊर्जा के दुरुपयोग से होने वाली हानियों एवं ऊर्जा की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रो. रामबाबू शर्मा ने पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए अधिक संख्या में पौधारोपण कर ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने के लिए सुझाव दिए। अंत में प्रो. शैलेष पहाड़े ने ऊर्जा साक्षरता पर अपने विचार प्रकट करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में डॉ. भरत लाल चौहान, विजय कुमार टांक एवं अधिक संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Related Post