Latest News

शिविर में नहीं पहुंचे जिम्मेदार, हितग्राही हुए परेशान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती धनगर हुईं लापरवाह कर्मचारियों से नाराज, बनाया पंचनामा

दीपक पाटीदार September 21, 2022, 10:43 am Technology

नीमच। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत गांवों में सरकार द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम अडमालिया में शिविर आयोजित किया गया, लेकिन शिवर में हितग्रािहयों की समस्याएं सुनने और उन्हे योजना की जानकारी देने अनेक विभागों के अधिकारी-कर्मचारी नहीं पहुंचे। जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर कर्मचारियों की इस लापरवाही से नाराज हुई और कलेक्टर मयंक अग्रवाल से कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत अडमालिया में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर, कृषि स्थाई समिति सभापति प्रहलाद भट्ट, सहकारिता एवं उद्योग समिति सभापति वासुदेव चायवाले, भाजपा नेता मदनलाल धनगर क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम अडमालिया के शिविर में पहुंचे। वहां देखा कि हितग्राही शासन का लाभ लेने पहुंचे हैं। जिन्हे सरपंच डॉ. शांतिलाल कछावा, सचिव नंदकिशोर नागदा, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी दिनेश शर्मा द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। इस दौरान मौके पर भेरूलाल, जयसिह, पारसमल, कैलाश, मदनसिसंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग :-

जनपद अध्यक्ष श्रीमती धनगर एवं उनके साथी जनप्रतिनिधियों ने देखा कि शिविर के प्रभारी पीसीओ रामलाल गोगिया वहां उपस्थित नहीं थे। इनके अलावा पटवारी राजकुमार जैन, पशु चिकित्सक (सहायक) विद्युत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के भी कोई कर्मचारी हितग्राहियों को जानकारी देने के लिये उपस्थित नहीं थे। जिससे नाराज होकर श्रीमती धनगर ने मौका पंचनामा बनवाया गया। इसके बाद एक शिकायत कलेक्टर मयंक अग्रवाल से की और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Post