" ‘मां तुझे प्रणाम’ में नीमच के दल ने की सहभागिता" अंतरराष्ट्रीय सीमा से मिट्टी लेकर वापस लोटे

Neemuch Headlines September 19, 2022, 8:38 am Technology

नीमच। मध्यप्रदेश शासन,खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय मां तुझे प्रणाम अंतरराष्ट्रीय सीमा भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमे जिला नीमच से 13 से 17 सितंबर 2022 के माँ तुझे प्रणाम अंतरराष्ट्रीय सीमा भ्रमण शिविर में युवा महापंचायत 2022 के लिए युवा महापंचायत में शामिल चयनित प्रतिभागियो को भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा हुसैनीवाला ,फिरोजपुर, एवं वाघा-अटारी सीमा, जलियांवाला बाग ,अमृतसर की अनुभव यात्रा में सहभागिता करने का अवसर मिला। नीमच से छात्र दल से समीर मंसूरी पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी , मनोज राव पिता श्याम लाल जी, अजय सेन पिता घनश्याम जी सेन , गोविंद गरासिया पिता लालसिंह जी का चयन हुआ। विद्यार्थियों द्वारा हुसैनीवाला,फिरोजपुर एवं अटारी अमृतसर पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जाकर उन्होंने भारत-पाकिस्तान की अंतराष्ट्रीय र्णसीमा पर जाकर 'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी' को देखने का और देश के गौरव को जीने का सौभाग्य प्राप्त हुआ| माँ तुझे प्रणाम शिविर में जिले से चयनित प्रतिभागियो को अमर शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु की समाधी स्थल पर जाकर जल चढ़ाने का अवसर मिला साथ हि विद्यार्थियों ने वहां की मिट्टी को नमन किया और उस पावन मिट्टी को अपने अपने जिलों में लाने का अवसर मिला| यात्रा के दौरान स्वर्ण मंदिर की अमन और शांति क्या अनुभव व शहीद स्मारक वाघा हुसैनीवाला, जलियांवाला बाग की वीर गाथाओं को जाना तथा बीएसएफ के जवानों जोश तथा देश भक्ति के जज्बे को सलाम कर राष्ट्र निर्माण के लिए नवीन ऊर्जा लेकर लौटेl इस अवसर पर मनासा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.एल धाकड़ , रामपुरा कालेज के प्राचार्य डॉ.जाकिर हुसैन, रासेयो जिला संगठक डॉ. एम. एस. सलूजा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अरुण चौरसिया, आशीष सोनी, गुरु प्रसाद आई.ए.एस (जिला पंचायत नीमच) वीरेंद्र सिंह ठाकुर (जन अभियान परिषद नीमच), जीवन तिवारी (नशा मुक्ति) वसीम सिद्दीकी (खेल एवं युवा कल्याण नीमच), दीपक कुमावत, प्रकाश राठौर , मित्रों तथा परिजनों द्वारा बधाई दी l

Related Post