दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आज डॉक्टर शर्मा देंगे सेवाएं

Neemuch Headlines September 19, 2022, 8:37 am Technology

नीमच। दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र बनाने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। नीमच जिला चिकित्सालय के एकल खिड़की पर अब सोमवार को यह सुविधा मिलेगी। यह जानकारी देते हुए जनपद पंचायत नीमच की अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई मदनलाल धनगर ने बताया कि चिकित्सक के अभाव में जिला चिकित्सालय की एकल खिड़की पर प्रति सोमवार को दिव्यांगजन परेशान हो रहे थे। प्रदेश की भाजपा सरकार और क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार के प्रयासों से अब यह सुविधा जिला चिकित्सालय में मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय मंदसौर केअस्ति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. शर्मा , डीडीआरसी नीमच में एकल खिड़की में 19 सितंबर 2022 से समय दोपहर 11:00 से 1:00 तक सेवाएं देंगे, अतः जिले के अस्ति बाधित दिव्यांगजन जिन्हें प्रमाण पत्र बनवाना हो , आवश्यक दस्तावेज - समग्र आईडी , आधार कार्ड , दो पासपोर्ट साइज के फोटो , बीपीएल राशन कार्ड या प्रमाण पत्र लावे।

Related Post