नीमच। रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश सहित नीमच जिले में 17 सितम्बर को रक्तदान शिविरों का आयोजन कर बड़ी संख्या में जिले के युवाओ ने अपना अमूल्य रक्तदान किया।
जिला स्तर पर स्वामी विवेकानन्द पीजी कोलेज नीमच में वृहद रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। तेरापंथ युवक परिषद, श्वेताम्बर जैन समाज नीमच, नगर पालिका नीमच, स्वामी विवेकानंद पीजी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में समाज सेवी संघटनो, एनसीसी केडेट, एन एस एस के विद्यार्थी, व युवाओ ने बढ़चढ़ रक्तदान किया।
नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने संबोधित करते हुए कहा, कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान एक महान पुण्य कार्य हैं। सभी युवाओ का और समाज सेवी संगठनों, तेरापंथ युवक परिषद, श्वेताम्बर जैन समाज व अन्य संस्थाओ द्वारा यह अनुकरणीय व महान कार्य किया गया है।
रक्तदान से कई लोगो की जान बचाई जा सकती है, सीवियर एनीमिया, एक्सीडेंट केस, डिलेवरी केस व अन्य इमरजेंसी में रक्त की उपलब्धता से हम अपने जिले वालो की रक्षा कर सकते है। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों ने रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
ब्लड बैंक प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राठोर ने बताया, कि दोपहर 2 बजे तक नीमच व जावद में कुल 225 यूनिट ब्लड रक्तदाताओ द्वारा प्रदाय किया गया और रक्तदान निरंतर जारी था।
ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय परिसर नीमच, शासकीय विवेकानंद पीजी कॉलेज नीमच और तेरापंथ भवन कैलाश गली जावद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाती गौरव चोपडा, पवन पाटीदार, सीएमओ गरिमा पाटीदार, सीएमएचओ डॉ. एस एस. बघेल, महा विद्यालय के प्राचार्य, तेरापंथ युवक परिषद, श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष व संरक्षक एवं बड़ी संख्या में युवा व नागरिक उपस्थित थे।