Latest News

धार्मिक आयोजनों को लेकर सिंगोली पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक संपन्न

प्रदीप जैन September 17, 2022, 9:58 am Technology

सिंगोली। नगर में चालीसवें के मोहर्रम सहित अन्य त्यौहारों को लेकर पुलिस थाना परिसर में 16 सितम्बर को शाम साढ़े 6 बजे शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में धार्मिक,सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से क्षेत्र में होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाए जाने हेतु चर्चा की गई।तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी और थानाधिकारी आरसी दांगी को मोहर्रम के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर में सार्वजनिक तौर पर परम्परागत तरीके से मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। जिनका समापन शनिवार रात प्रतीकात्मक कर्बला में ठंडे किये जायेंगे। उपस्थित शांति समिति सदस्यों द्वारा मोहर्रम के दिन नदी घाट की साफ सफाई, यातायात नियंत्रण एवं नगर के मुख्य मार्गो में बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाए जाने का सुझाव दिया।बैठक में तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी थानाधिकारी आरसी दांगी, नगर परिषद सी. एम. ओ. प्रमोद जैन, अध्यक्ष, सूरेश जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ , भाजपा जिला मंत्री अशोक सोनी विक्रम, मण्डल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी, बाबुलाल शर्मा, राजकुमार मेहता, फुलकंवर मलिक, हरिश शर्मा, चंद्रप्रकाश सोनी, प्रशांत मलिक, दिनेश जोशी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी, योगी युवा वाहिनी संभाग अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, शनि अग्रवाल, सोनू सेन, गोपाल सुतार, सुगनचंद धाकड़ अंजुमन कमेटी सदर रईस मोहम्मद, जमील मेव, निसार पठान, सत्तार ठेकेदार, जमील कुरैशी, सलीम खा, आरिफ मेव, हुसैन खां, रईस खां, पत्रकार आजाद नीलगर, अतुल मेहर सहित नगर के राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े शान्ति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related Post