Latest News

जर्जर स्कुल बिल्डिंग दे रहीं बड़ी ‌दुर्घटना को निमंत्रण, 6 वर्षो से बिल्डिंग हटवाने की माँग जस की तस प्रशासन दे ध्यान

विनोद पोरवाल September 16, 2022, 12:13 pm Technology

कुकडेश्वर। नगर के बीचों-बीच नगर परिषद के वार्ड क्रमांक छह में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की वर्षों पुरानी बिल्डिंग जर्जर अवस्था में होकर जिर्णक्षीर्ण होकर कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। उक्त बिल्डिंग शिक्षा विभाग के अंतर्गत आकर नगर के बीचो बीच स्थित है उक्त संबंध में विगत 6 वर्षों से आसपास के रहवासियों द्वारा नगर परिषद शिक्षा विभाग आदि से मांग की जा रहीं हैं की बिल्डिंग को गिराया जाए इस संबंध में समाचार पत्रों भी कई बार समाचार प्रकाशित किए लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान अभी तक क्यों नहीं गया वर्तमान में हुए नगर परिषद चुनाव के पूर्व नगर परिषद मैं इस बिल्डिंग को गिराने की मांग की थी एवं वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद से भी उक्त मांग रखी थी। तो उन्होंने कहा था चुनाव होने के बाद इस का हल निकालेंगे वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद होने के साथ नप अध्यक्ष भी हैं।तो अपने वादे के मुताबिक जर्जर स्कुल बिल्डिंग को गिराकर कर यहां पर सामुदायिक हाल या अन्य निर्माण करवाने के वादे को आम जन व रहवासी याद दिला रहे हैं। नगर परिषद का गठन होने के बाद भी अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया वार्ड क्रमांक 6 के नागरिकों ने जिला प्रशासन के साथ ही नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा,मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, शिक्षा विभाग के संकुल केंद्र प्रभारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आदि से इस समाचार के माध्यम से मांग की है कि शीघ्र ही मौका मुआयना कर शासकीय प्रशासकीय खानापूर्ति पूर्ण कर शीघ्र ही इस बिल्डिंग को डिस्मेंटल कर आम जन व रहवासियों को राहत दी जाए क्योंकि खंडहर अवस्था की इस बिल्डिंग में कई प्रकार के खतरे पनपते हैं जिसमें जीव जंतु मवेशी हार्दिक के साथ ही बिल्डिंग गिरने का अंदेशा हमेशा बना रहता है जिससे कभी भी कहीं कोई अनहोनी घटना घट सकती है शीघ्र ही बिल्डिंग को गिरा कर मैदान बनाया जाए या कोई नया निर्माण किया जाए जिससे आमजन को राहत मिलेगी वर्तमान में उक्त बिल्डिंग में लगने वाले स्कूल भी बस स्टैंड स्थित पुराना हॉस्पिटल में कई वर्षों से संचालित है। इसलिए उक्त बिल्डिंग विरान अवस्था में पड़ी है।

Related Post