Latest News

लम्बी खेंच के बाद आसमान से हुई राहत की बारिश

विनोद पोरवाल September 16, 2022, 10:50 am Technology

कुकड़ेश्वर। लंबी खेंच के बाद आसमान से हुई राहत की बारिश से मुरझाई फसलों को मिला जीवनदान नगर एवं आसपास के क्षेत्र में फसलें पकने की कगार पर है एवं पानी के अभाव में सूखने लगी थी जिससे किसानो के चेहरे मुरझा गए थे किसानों का कहना था कि मुंह में आया निवाला छीना जा रहा है।लेकिन 20 से 25 दिन के अंतराल में आसमान से हुई राहत की बारिश से फसलों को नया जीवनदान मिला। कुकड़ेश्वर एवं आसपास के गांव में करीबन एक डेढ़ घंटे हुई झमाझम बारिश से आमजन व किसानों के चेहरे खिल उठे अब अच्छी उपज की आस है किसानों को वहीं आमजनों को उसम भरी गर्मी से राहत मिली।

Related Post