Latest News

लंपि वायरस को देखते हैं प्रशासन हुआ सतर्क, जीरन में चला निशुल्क टीकाकरण अभियान पशु प्रेमियों का रहा सहयोग।

दुर्गाशंकर लाला भाट्ट September 16, 2022, 10:48 am Technology

जीरन। मूक पशुओं में लंपि वायरस बीमारी अपना पैर पसार रही है वहीं पर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूर्ण रूप से इस वायरस को रोकने के लिए कर ली है वह कई जगह इस बीमारी को देखते हुए सतर्कता बरतने हेतु एडवाइजरी जारी की है। व पशु मालिकों को भी सतर्क रहने के लिए आगाह किया है इसी कड़ी में जीरन पशु चिकित्सालय में भी पर्याप्त टीके उपलब्ध करवाए गए हैं जिन्हें आज पशु चिकित्सा अधिकारी मधुसूदन शाक्य के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सक के. एम. मोंगिया तथा नगर के निजी पशु चिकित्सक संदीप कुमार पाटीदार, देवेन्द्र भिलावत, राकेश पाटीदार, और शुभम जारेरिया द्वारा जनसहयोग से एक ही दिन में करीब 700 गौवंश का निःशुल्क टीकाकरण किया गया। एवं पशु मालिकों को इस बीमारी से बचने के अन्य आयुर्वेदिक घरेलू उपचार भी बताएं ओर उन्होंने बताया कि यह पशुओं में टीकाकरण अभियान आगामी दिनों तक भी सतत जारी रहेगा।

Related Post