Latest News

जिले में 18 से 20 सितम्बर तक पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक

Neemuch Headlines September 15, 2022, 9:22 pm Technology

नीमच। 15 सितम्बर,जिले में आगामी 18 से 20 सितम्बर 2022 तक जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।

सीएमएचओ डॉ.एस.एस.बघेल ने बताया,कि‍ पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जिला स्तर व ब्लाक नीमच,जावद,मनासा के स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण, लोजिस्टिक, वेक्सीन आदि की व्यवस्था कर ली गई है। आगामी 18 सितम्बर रविवार को बूथस्तर पर जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक दी जायेगी। विदित हो,कि भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चूका है,परन्‍तु भारत के नजदीकी देशो अफ़गानिस्तान व पाकिस्तान में अब भी पोलियो पोजिटिव केस आ रहे है।इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिवर्ष पोलियो अभियान में बच्चों की पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।

प्रदेश के चिन्हित 16 जिलों में विशेष पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे नीमच को भी शामिल किया गया है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए हें,कि पोलियो अभियान को सफल बनाये और कोई भी जन्म से 5 साल का बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए की सभी ग्रामों,वार्डो,नगरीय एरिया,निर्माण स्थलों, आउट रिच एरिया को पोलियो अभियान में कवर किया जाये। जिले के नागरिको से को अपील की है,कि अपने बच्चों को रविवार 18 सितम्बर 2022 को पोलियो की दवा जरुर पिलाये ।

Related Post