Latest News

जनसंवाद कार्यक्रम अंतर्गत मनासा टी आई दांगी पहुँचे बावडा ग्राम में, ग्रामीणों से की यह ख़ास चर्चा

मंगल गोस्वामी September 15, 2022, 2:32 pm Technology

मनासा। मनासा थानान्तर्गत गांव बावडा मे बुधवार शाम मनासा थाना प्रभारी के एल डांगी व्दारा बावडा महादेव मंदिर पर ग्रामीणो से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। गाव मे शांति बनाने के साथ ग्रामीणो की समस्याओ को सुना। टी आई ने ग्रामीणो को समझाईश देते हुए कहा की गांव मे किसी को कोई समस्या हो तो हमे खुल कर बताऐ पुलिस आप के साथ है। गांव व गाव की जनता की समस्या को हल करने की पुरी कोशिश कि जाएगी। आस पास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत उसकी सुचना पुलिस तक पहुचाए। मोबाइल का सही उपयोग करे फोन पर अनर्गल काल विडिओ, भडकाऊ पोस्ट न डाले, अनर्गल काल अगर आते हो और किसी तरह से फंसाने की धमकी दी जाती है, तो पुलिस को बताये । परेशानीयो से बचे, वही नशा मुक्त जीवन पर प्रकाश डाले हुए, बताया की नशे की लत बुरी रहती है, नशा चाहे कैसा भी हो वह आदमी का जीवन बर्बाद करता ही है परिवार को भी खत्म कर देता है। सब को मिलकर नशा मुक्त जीवन जीना चाहिए, पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए काम करती है। गाव मे सदभावना शांति बनाए रखे। गांव से बाहर जाने पर वाहन टु व्हीलर फोर व्हीलर ,बीना हेलमेट सिट बैल्ट के नही चलाए , हाल ही हुऐ चुनाव मे हार को लेकर किसी प्रकार का वाद विवाद न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखे। लोकतंत्र मे जनता को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। गांव मे शांति बनाए रखे,।पुलिस संवाद मे गाव के सेकडो ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अंत में ग्रामिणो ने पुलिस थाना टी आई और पुलिस टीम का आभार माना।

Related Post