Latest News

गौभक्तों की युवा टोली ने लम्पी रोग से बचाव हेतु बेसहारा गौवंश को खिलाए लड्डू, साथ में यह रहे उपस्थित

प्रदीप जैन September 15, 2022, 2:31 pm Technology

सिंगोली। होनी अनहोनी तो सब परम पिता परमात्मा के हाथ है लेकिन जिसे आप हम सभी गौमाता, नंदी महाराज ( बैल)कहते है उसको संकट से बचाने के प्रयास ही न करे तो ये भी तो ठीक नही इसी सोच और विचारों से लबरेज आज नगर सिंगोली के गौमाता प्रेमियों की युवा टोली ध्दारा समस्त नगरवासियों , गौभक्तों, जीव दया प्रेमियों के सहयोग से लम्पी रोग के बढते प्रभाव से गौवंश बचाव के लिए हल्दी, गिलोय, गुड़ , काली मिर्च व लोंग घी से तैयार किये लड्डुओ को सिंगोली से बेंगु, तिलस्वा, नीमच, कोटा रोड़ पर जहाँ भी गौमाता, बैल नजर आये रुककर लड्डू खिलाया गया व परम पिता परमात्मा से गौमाता के स्वस्थ्य व दिर्घायु होने की कामना की इस पुनीत लड्डू तैयार कर गौमाता तक पहुचाने के कार्य में सिद्धार्थ (सोनू) शर्मा, दिव्यांश( कानू )जोशी, प्रज्वल तिवारी, विनीत शर्मा (काकासा), गौतम तिवारी, लोमेश शर्मा व समस्त नगरवासी गौभक्तों का सहयोग रहा। इस अवसर पर योगी युवा वाहिनी उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। नगरवासियों ध्दारा इस पुनीत कार्य के लिए सभी को साधूवाद देकर सराहना एवं प्रशंसा की जा रही है।

Related Post