Latest News

मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से कोविड टीकाकरण महाअभियान में 132 हितग्राहियों को 18 प्लस बूस्टर लगाया गया।

Neemuch Headlines September 14, 2022, 6:32 pm Technology

नीमच। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जे.एस.आई के सहयोग से एम-राइट परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन इंदौर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से जिला समन्वयक जयप्रकाश पटेल व ब्लॉक समन्वयक शमील चौहान के मार्गदर्शन में नीमच जिले के जावद, मनासा व नीमच ब्लॉक के गाँव बावल, खेड़ी व पिपलोन में एमपीवीएचए टीम द्वारा डोर टू डोर हाउस विजिट कर वैक्सीन से छूटे हुए लोगों को लिस्ट आउट कर व वैक्सीन लगवाने के लिए मोटिवेट किया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप आज कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन कर वैक्सीन से छूटे हुए लोगों में से 132 लोगों को 18 प्लस बूस्टर डोज़ लगाया गया। इस अवसर पर सीएचओ, एएनएम ब्लॉक समन्वयक शमील चौहान, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर इरफान मंसूरी, राजपाल आर्य व चंदा साल्वी का सहयोग रहा।

Related Post