Latest News

प्रसिद्ध सहस्त्र मुखेश्वर महादेव तालाब की सफाई पर भी ध्यान दें नगर परिषद

विनोद पोरवाल September 14, 2022, 6:30 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नगर परिषद एक और तो नगर में साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए कार्य कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर से लगे नगर के सबसे बड़े जल संवर्धन के लिए बने जल सरोवर तालाब स्वच्छता के लिए बाट जोड़ रहा है। इस बार हुए अच्छी बारिश से तलाब पूरा लबालब भरा हुआ है। तो वहीं वर्तमान में तलाब में गंदगी व कांजी जमी हुई होने से पूरे तालाब का पानी गंदा हो रहा है। नगर परिषद को बारिश थमते ही नगर के तालाब से पानी में हो रही कांजी व साइडो़ पर हो रही गंदगी को साफ करवाना था जो नहीं हुआ।इस और मुख्य नगरपालिका अधिकारी का ध्यान नहीं गया नगर वासियों ने मांग की है कि नगर के सबसे बड़े जल स्रोत श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब में जमी हुई कांजी को बाहर निकाली जाए एवं पानी के शुद्धिकरण हेतु ध्यान देकर शीघ्र ही तालाब के आसपास साफ सफाई करवाकर दवाई का छिड़काव भी करवाया जाना चाहिए।

Related Post