Latest News

कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती आज करेंगे अनूठा विरोध प्रदर्शन, खराब सड़कों पर लगाएंगे भाजपा नेताओं के नाम के पौधे, चौराहे पर राहगीरों को बांटेंगे मुफ्त में लहसुन

दुर्गाशंकर लाला भट्ट September 14, 2022, 9:41 am Technology

जीरन। कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती आज 14 सितंबर को अपना जन्म दिवस जनसमस्याओं के निदान के संघर्ष के रूप में मनाएंगे। कांग्रेस नेता बाहेती जनता से जुड़े तीन अलग-अलग मुद्दों पर अनूठा विरोध प्रदर्शन करेंगे। पहले जिला अस्पताल में जिला चिकित्सालय संघर्ष समिति के पोस्टर चिपकाएंगे,फिर ग्राम जमुनियां कला में सड़कों के गड्ढों में भाजपा नेताओं के नाम पर के पौधे रोपित करेंगे, उसके बाद शहर के विजय टॉकीज चौराहा पर किसानों के पक्ष में लहसुन के गिरते दामों के विरोध में किसानों एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति में राहगीरों को मुफ्त में लहसुन बांटेगे। युवा कांग्रेस नेता संदीप राठौर ने बताया कि कांग्रेस नेता तरुण बाहेती एवं सभी साथियों ने जिला चिकित्सालय में जिला चिकित्सालय संघर्ष समिति के माध्यम से जिला चिकित्सालय की जनसमस्याओं को उठाते आए हैं, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों और संघर्ष समिति के टीम के सदस्यों के मोबाईल नंबर के पोस्टर भी चस्पा किए थे, लेकिन कर्मचारियों ने पोस्टर फाड़ दिए एवं हटा दिए हैं। ऐसे में आमजन जिला चिकित्सालय में होने वाली दिक्कतों के बारे में किसी को शिकायत नहीं कर पा रहे हैं, जिसे देखते हुए एक बार फिर जिला चिकित्सालय संघर्ष समिति के पोस्टर आज 14 सितंबर को सुबह 10 बजे संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय में विभिन्न स्थानों पर चस्पा किए जाएंगे, जिसमें कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, सीएमएचओ, सिविल सर्जन और जिला चिकित्सालय संघर्ष समिति के सदस्यों के मोबाईल नंबर अंकित किए जाएंगे, ताकि अस्पताल में उचित उपचार नहीं मिला, चिकित्सक का अभाव, अवैध वसूली आदि की शिकायत अधिकारियों को कर सकें। श्री राठौर ने बताया जिला चिकित्सालय में पोस्टर चिपकाने के बाद श्री बाहेती के नेतृत्व में दोपहर 12:30 बजे ग्राम भाटखेड़ा फंटे से जावद फंटे तक खराब सड़को के विरोध स्वरूप ग्राम जमुनियां कलां में खराब और गड्ढों भरी सड़कों पर पौधे लगाए जाएंगे एवं खराब सड़कों को ठीक करने की मांग करेंगे। सड़कों पर प्रत्येक पौधे पर भाजपा नेताओं के नाम अंकित किए जाएंगे। ताकि लोगों को पता चले कि अमेरिका जैसी मध्यप्रदेश की सड़कों की बात करने वाले नेताओं के नाम पौधे भी एमपी सड़कों पर लगते हैं। श्री राठौर ने बताया कि एक दिन में आंदोलन के तीसरे चरण के तहत दोपहर 2:30 बजे विजय टॉकीज चौराहा पर किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता तरुण बाहेती सभी साथियों के साथ किसानों को लहसुन के उचित दाम नहीं मिलने और लहसन के गिरते दामों से किसानों को हो रही आर्थिक क्षति के विरोध में किसानों के साथ राहगीरों को मुफ्त में लहसुन का वितरण कर गिरते दामों पर विरोध दर्ज कराया जाएगा एवं सरकार से मांग की जाएगी कि शासन खुद लहसुन की खरीदी कर किसानों को राहत प्रदान करें। तरुण बाहेती मित्र मंडल ने जिले के सभी युवा साथियों को सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया है।

Related Post