Latest News

आजादी के 75 वर्ष बाद भी गांव मे न सड़क न पुलिया ग्रामीणो ने पानी मे सत्याग्रह कर रखी अपनी मांग

मंगल गोस्वामी September 13, 2022, 8:50 pm Technology

मनासा। मुख्यालय से तकरीबन 10 किलो मीटर दुर गांव मालाहेड़ा से कुणिखम्मा तक ना रोड़ है ना पुलिया जिससे ग्रामीणों को बरसात में भारी परेशानी होती है। कुणिखम्मा आस पास के ग्रामीणो ने पुलिया ओर रोड की मांग को लेकर मंगलवार सुबह से नदी के पानी मे उतर गए और जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। साथ ही चारभुजा की बारद व देवरी पड़दा गांव के लोग भी नदी के पास एकत्रित होकर जल सत्याग्रह शुरू किया ,प्रशासन से रोड की व पुलिया की मांग की, ग्रामीणों ने बताया कि सालों से हम लोग रोड की मांग करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। हमने पहले भी कई सम्बंधित अधिकारीयो स्थानीय विधायक तक को अवगत करवाया। लेकिन समस्या का हल नही हुआ। परेशान होकर आज जल सत्याग्रह पर उतरना पडा। जेसे ही ग्रामीणो के जल सत्याग्रह की मनासा एसडीएम को लगी , मनासा नयाब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी ने मौके पर पहुंची, ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया । नायब तहसीलदार के आश्वासन पर ग्रामीणों ने अपना जल सत्याग्रह स्थगित किया और चेतावनी दी कि 7 दिवस के अंदर हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो हम वापस जल सत्याग्रह करेंगे।

Related Post