जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने की जनसुनवाई- 86 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch Headlines September 13, 2022, 7:23 pm Technology

नीमच। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-86 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्‍यांए सुनी और आवेदकों की समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर सहायक कलेक्‍टर सृजन वर्मा, एसडीएम नीमच डा.ममता खेडे, सुश्री आकांक्षा करोठिया एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। जनसुनवाई में भरभडिया की शारदाबाई ने घर के आगे कुडा,कचरा डालने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने, चेनपूरा खदान की रेखाबाई बंजारा ने पेंशन चालू करवाने, भीमपुरा की जानीबाई ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने, भरभडिया के शंकरलाल बागरी ने स्‍वयं की रोडी का कब्‍जा दिलवाने, ठीकरिया के रायसिंह बंजारा ने पीएम आवास योजना के तहत अनुदान दिलवाने, नीमच सिटी के गोवर्धन सोनीगरा ने नपा से भवन निर्माण अनुमति दिलवाने एवं छाछखेडी के रामप्रसाद बलाई ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। इसी तरह धारडी के जगदीशचन्‍द्र, बिसलवासखुर्द की सुगनाबाई मेघवाल, भरभडिया के बल्‍लू बागरी, जाहिद खॉन, चोखीलाल बागरी, कुण्‍डखेडा के करण बंजारा, तारापुर के बाबुलाल बागरी, जयसिंहपुरा की जमनाबाई, मेल्‍की के हरिसिहं गुर्जर, चौथखेडा के रामनिवास नायक, नीमच सिटी के रविन्‍द्रसिंह राजपूत, टीचर्स कालोनी के नवीन महावर, एवं आंकली की कुशालबाई नायक ने भी अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

Related Post