लम्‍पी स्‍कीन डिसीज की रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्‍थापित

Neemuch Headlines September 13, 2022, 7:21 pm Technology

नीमच। जिले के जीरन क्षेत्र में गायों में लम्‍पी स्‍कीन डिसीज को ध्‍यान में रखते हुए, प्रतिबंधात्‍मक उपायों, रोकथाम, नियंत्रण तथा सतर्कता के लिए जिलास्‍तर पर नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया गया है। डॉ.मिनल पाटनी मोबाईल नम्‍बर-9424544909 को नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्रीमती प्रीतिसिंह एव्‍हीएफओ मोबाईल नम्‍बर-9407375687, महेश कल्‍याणी भृत्‍य मोबाईल नम्‍बर-9424093853 एवं दीपक चौधरी भृत्य मोबाईल नम्‍बर-8839208139 को कन्‍ट्रोल रूम पर तैनात किया गया है। उक्‍त दल जिले में गौशालाओं एवं ग्रामों आदि में गौवंश एवं भैंसवशों में विशेष निगरानी रखते हुए संभावित लक्षणों में पशुओं के नमूने विकासखण्‍ड स्‍तर से एकत्र कर भेजना सुनिश्चित करेगें। जिले की गौशाला, हाट बाजार में आने वाले पशुओं को रोग के परिप्रेक्ष्‍य में नियमित निरीक्षण कर एवं नियमित सर्वेलेंस का कार्य सुनिश्चित करेगें। जिले में लगने वाले शिविरों में तथा प्रचार-प्रसार के माध्‍यम से पशु पालकों को लम्‍पी स्‍कीन डिसीज से बचाव एवं रोग नियंत्रण के संबंध में जागरूकता के लिए जानकारी देगें।

Related Post