शिक्षित होने से ही नारी का सशक्तिकरण हो सकता है- श्री मालवीय

Neemuch Headlines September 13, 2022, 7:20 pm Technology

भाटखेड़ी में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

मनासा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता से महिला सशक्तिकरण विषय पर शिविर का आयोजन मनासा तहसील अंतर्गत गांव भाटखेड़ी में किया गया। शिविर में जिला जज एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री सतीश मालवीय, सिविल जज श्री सक्षम नरूला एवं श्री विशाल जेठवा ने उपस्थित मातृशक्ति को संबोधित किया एवं उनके अधिकारों के बारे में बताया। श्री सतीश मालवीय ने कहा कि माताओं बहनों के साथ अगर किसी भी प्रकार का अन्याय या दुराचार होता है तो थाने में शिकायत करें, न्यायालय के द्वार सभी के लिए खुले है। शिक्षित होने से ही आपका सशक्तिकरण हो सकता है। कार्यक्रम में मानव अधिकार आयोग मित्र एवं पैरालीगल वालेंटियर कमलाशंकर विश्वकर्मा, मनासा थाना प्रभारी कन्हैयालाल डांगी, सीडीपीओ अशोक ज्ञानवानी, सुपरवाइजर श्रीमती किरण कामदार, सरपंच मनोज पुरोहित, उप सरपंच सुंदर प्रजापति, सचिव रोशन नागदा, सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं, पंचायत स्टाफ के साथ साथ ग्रामीण महिलाओं ने शिविर का लाभ लिया। शिविर में उपस्थित महिलाओं से उनकी समस्याएं जानी एवं आवेदन लेकर कुछ का तत्काल निराकरण भी किया गया एवं कुछ को निराकृत करने के लिए पंचायत सचिव के माध्यम से संबंधित विभाग के वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कमलाशंकर विश्वकर्मा द्वारा किया गया एवं अन्त में आभार सरपंच मनोज पुरोहित द्वारा माना गया।

Related Post