विभिन्न मांगो को लेकर 25000 अध्यापक उतरे भोपाल की सड़को , अनिश्चित हड़ताल के साथ किया प्रदर्शन

Neemuch Headlines September 13, 2022, 7:17 pm Technology

नीमच। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के द्वारा पुरानी पेंशन क्रमोन्नति पदोन्नति को लेकर भोपाल में हजारों की संख्या में हड़ताल धरना प्रदर्शन करते मध्यप्रदेश के कोने-कोने से आए 25000 शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए तिरंगा ध्वजयात्रा जो पूर्व में सुखी सेवनिया विदिशा रोड भोपाल में मुख्यमंत्री चौहान के सलाहकार शिव चौबे के आश्वासन के बाद स्थगित की गई थी उसे पुनः विदिशा रोड सुखी सेवनिया से प्रारंभ होकर भोपाल की ओर कूच करते मध्यप्रदेश के शिक्षक साथी 13 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते अपनी मांगों को लेकर उग्र है। शिक्षकों की लंबित कई समय से मांगे सरकार सरकार द्वारा ना मानने के कारण पूरे प्रदेश में अनवरत आंदोलन जारी रहेगा। संभावित है अनिश्चितकालीन तालाबंदी की घोषणा आज या कल में हो सकती है। उक्त जानकारी आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष चांदमल पाटीदार द्वारा दी गयी।

Related Post