कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोली

Neemuch Headlines September 13, 2022, 6:58 pm Technology

नीमच। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 13 सितम्बर मंगलवार को जिले के एक से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। सीएमएचओ डॉ. एस. एस. बघेल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय, निजी, अनुदान प्राप्त स्कूलों, आंगनवाडी, ग्राम आरोग्य केन्द्रों पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई और बच्चों ने गोलियों का सेवन किया। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में सभी स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों पर निशुल्क एल्बेंडाजोल की गोलिया वितरित की गई और निर्धारित संख्यानुसार एक से 19 वर्ष के बच्चों को नोडल शिक्षक, आंगनवाडी,स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में गोलियो का सेवन कराया गया। जो बच्चे 13 सितम्बर को गोली खाने से वंचित रह गए हें उन्हें 16 सितम्बर को गोली खिलाई जायेगी। मंगलवार को नीमच शहर सहित ग्राम हाडीपिपलिया, देवरान, रतनपुरिया, मनासा, पालसोडा, जीरन, जमुनिया कलां, जावद, डिकेन, नलवा, डायलि, सेमली इस्तमुरार सहित सभी स्थानों पर एल्बेंडाजोल गोली का सेवन कराया गया। जिला स्तर पर उत्कृष्ट स्कूल नीमच में शहरी नोडल ऑफिसर डॉ.प्रवीण पांचाल, डीसीएम चंद्रपाल सिंह राठोर, प्राचार्य अरविन्दकुमार शर्मा, दिनेश उईके की उपस्थिति में कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में बच्चों को गोलियों का सेवन कराया गया।

Related Post