पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गौवंश को लम्पी रोग से बचाव हेतु दिया गया वैक्सीन डोज

प्रदीप जैन September 11, 2022, 2:16 pm Technology

सिंगोली। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर चारो और राजस्थान बार्डर से लगा सिंगोली नगर जहाँ गौवंश पालको में राजस्थान में गौवंश में आये लंम्पी रोग से चिंतित हो नगर के वाट्सएप ग्रुप्स एवं मीडिया में जागरूक गौ भक्तो ध्दारा लंपी रोग की आशंका व्यक्त कि जा रही थी जिसे पशु चिकित्सालय में पदस्थ पशु चिकित्सक कंचन सिंह सिसोदिया ध्दारा संज्ञान में लेकर वरिष्ठ अधिकारी डाक्टर सोनाली ठाकुर और डाक्टर एच.वी. त्रिवेदी को विषय से अवगत कराया व उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार पशु चिकित्सालय पर निशुल्क आवश्यक दवाई वितरण किया व गौपालकों को जागरूक कर घर घर जाकर स्वस्थ गौवंश को वैक्सीन डोज निशुल्क दिया उनके ध्दारा बताया गया की लम्पी रोग से पीड़ित गौवंश को वैक्सीन नही लगाया जाता है उन्हें आवश्यक दवाई निशुल्क दी जा रही है व अन्य पशुओं से अलग रखा जाने की जरूरत होती है वह बताया की अब तक 1000 से ऊपर गौवंश को वैक्सीन लगाया जा चुका है व बहुत रीकवरी होकर क्षैत्र में यह न के बराबर फैल रहा है यह प्रक्रिया सतत् ट्रीटमेंट उपलब्ध रहने पर लगातार जारी रहेगी साथ ही उन्होंने यह भी बताया की जिन पशू पालको ने पशुओं के के.सी.सी. नही बनवाये है वह अपना आधार कार्ड,खेत की पावती,बैक पासबुक,पहचान पत्र, दो गारेन्टर के आधार कार्ड,दो फोटो पशु चिकित्सालय पर लाकर अपना के.सी.सी. बनवा योजना का लाभ उठावे। सिंगोली पदस्थ डांक्टर सिसोदिया को इस कार्य में योगी युवा वाहिनी उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ ध्दारा हर सम्भव सहयोग किया जा रहा है।

Related Post