Latest News

ग्रामीणो को जल संरक्षण करने के रास्ते बताने के लिए छात्र पहुँचे उनके बीच, बताई ये ख़ास बाते

विनोद पोरवाल September 10, 2022, 5:09 pm Technology

कुकड़ेश्वर। मनासा जनपद की ग्राम पंचायत सांकरिया खेड़ी में जन जागरण अभियान चलाकर जल संरक्षण कैसे हो इसकी विस्तृत जानकारी मनासा सी एम राईज(माडल) स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने ग्राम पंचायत परिसर में ग्रामीणों को दी। उक्त अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच श्रीमती बीना मनोहर राठौर की अध्यक्षता में हुआ उक्त कार्यालय में सीएम राईज स्कूल के शिक्षक शिवकरण मुजावदिया, पीके चौहान, छात्र रिद्धि वर्धन खाबिया, प्रवीण मालवीय व छात्र छात्राओं ने कार्यशाला में ग्राम पंचायत के कई महिला पुरुष उपस्थित थे। उक्त अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्र रिद्धि वर्धन खाबिया ने बताया कि किस प्रकार जल को बचा सकते हैं वाटर हार्वेस्टिंग से जल को भूमि में उतार सकते हैं, और इस प्रकार हम जल संरक्षण कर सकते हैं। इसी क्रम में शिवकरण मुजावदिया ने भी जल के महत्व को बताते हुए कई चीजों प्रकाश डाला साथ ही पर्यावरण व स्वच्छता जल संरक्षण के बारे में विस्तृत रूप से पीके चौहान ने ग्रामीणों को बताया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव भूपेंद्र सिंह चंद्रावत, सहायक सचिव विनोद राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पार्वती पोरवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रविना पोरवाल आशा कार्यकर्ता उप सरपंच, पंच के साथ ही शासकीय स्कूल के शिक्षक मुकेश कछावा, शिक्षीका पुजा मालवीय, छात्र छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में आभार शिक्षक अजय बाबेल ने माना।

Related Post