रतनगढ मे निकली श्री तेजाजी महाराज की ध्वजा यात्रा, भक्तों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया

निर्मल मूंदड़ा September 10, 2022, 2:10 pm Technology

रतनगढ़। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रतनगढ मे हिंदू समाज के आराध्य सत्यवीर श्री तेजाजी महाराज की विशाल ध्वजा यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। इस अवसर पर रतनगढ़ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हिंदू समाज के सैकड़ों महिला पुरुष रतनगढ़ में छांवनिया चौक में स्थित सत्यवीर श्री तेजाजी महाराज के देव स्थान पर एकत्रित हुए।एवं दोपहर 12ः15 बजे छावनियां चौक स्थित तेजाजी महाराज के देव स्थान से बैंड बाजो, ढोल, डिजे के साथ सुमधुर भजनों की धुन पर सैकड़ों महिला- पुरुष नाचते गाते एवं तेजाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जो जाट रोड, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, नीमच सिंगोली रोड,नीम की सड़क से होते हुए तेजाजी के बड़ के यहां पर स्थित देवस्थान पर पहुंची। जहां पूजा अर्चना के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इसके पश्चात शोभा यात्रा पुनः अग्रवाल धर्मशाला, झंडा चौक, सदर बाजार,श्री गोवर्धन नाथ मंदिर मार्ग, तैली चौक, मिडिल स्कूल रोड होते हुए छाँवनिया चौक स्थित तेजाजी महाराज के देवस्थान पर जाकर समाप्त हुई। जहां पर सभी भक्तों द्वारा पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। ध्वजा यात्रा के दौरान पूरे रास्ते भर श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तगणों पर नगर के नागरिकों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया एवं आकर्षक रथ में सवार श्री तेजाजी महाराज की तस्वीर की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई।शोभायात्रा के समापन के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर तेजाजी महाराज समिति के मोहनलाल सोलंकी, बगदीराम माली, दिपक सुथार, प्रकाश माली, सत्यनारायण सुथार, रामचंद्र माली,बंकट धाकड़, सत्यनारायण माली, कमलेश माली, बबलेश माली, प्यारचंद माली, लादुराम माली, कमलेश भील, सुनिल बैरागी,राजू माली सहित बडी संख्या में हिंदू समाज के धर्मालु भक्तगण उपस्थित थे।शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक-चौबंद रही।

Related Post