श्री खेड़ापति गणेश मंदिर पर अन्नत चतुर्दशी को भव्य भण्डारे का आयुजन हुआ।

विनोद पोरवाल September 9, 2022, 5:26 pm Technology

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में दस दिवसीय गणेशोत्सव गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक बड़ी आस्था व श्रद्धा के साथ गणेश मंदिर व चोराहों चोराहों पर निम्न धार्मिक महोत्सव व आरती और कई आयोजनों के साथ समापन हुआ। इसी कड़ी में नगर के प्रथम पूज्य श्री खेड़ापति गणेश मंदिर हनुमंत्या रोड स्थित पर दस दिनों तक निम्न आयोजनों नित्य महाआरती प्रसाद वितरण का आयोजन नगर वासियों के जन सहयोग एवं श्री खेड़ापति गणेश सेवा समिति के तत्वधान में चला इसी कड़ी में 9 सितंबर 2022 शुक्रवार भादवा सुदी 14 अनंत चतुर्दशी को प्रातः श्री गणेश की पूजा अर्चना एवं हवन और महा आरती के पश्चात 11:00 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन प्रारंभ हुआ इसी के साथ महाप्रसाद वितरण भी 11:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक चली उक्त आयोजन श्री खेड़ापति गणेश मंदिर सेवा समिति के तत्वधान में जन सहयोग से हुआ जिसमें नगर के सभी प्रबुद्ध जन राजनीति जन समाजसेवी पत्रकार आदि ने कार्यक्रमों में उपस्थित होकर श्री गणपति महाराज की पूजा अर्चना की एवं नगर वासियों ने तन मन धन से सहयोग कर भव्य भंडारे का आयोजन रखा इसी क्रम में नगर के चौराहा चौराहा पर गणेश स्थापना के साथ ही नित्य धार्मिक आयोजनों महाआरती प्रसाद वितरण का आयोजन चला जिसमें अतिथियों ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं सभी गणेश मंदिरों एवं चौराहे चौराहे पर स्थापित गणपति बप्पा की महाआरती के पश्चात अनंत चतुर्दशी को विसर्जित के साथ ही गणेश उत्सव समापन हुआ।

Related Post