वासुपुज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया, कल निकलेगी श्री जी की भव्य शोभायात्रा

प्रदीप जैन September 9, 2022, 2:34 pm Technology

सिंगोली। नगर मे चल रहे दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण पर्व के दस वे दिन पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में उतम ब्रम्हचर्य धर्म व वासुपुज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़े भक्ति भाव के साथ मनाया आज अनन्त चतुर्दशी होने से समाज जनो मे भारी उत्साह था आगरा से पधारी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज कि परम शिष्या बाल ब्रह्मचारणी दीदी गुंजा दीदी शिविका दीदी नेआज प्रातः काल मन्दिर जी मे श्री जी का अभिषेक शान्ति धारा व पुजन बडे भक्ति भाव के साथ सम्पन्न कराया वही आज अनन्त चतुर्दशी होने से व साल भर मे एक बार पर्युषण महापर्व पर होने वाले मन्दिर के मुलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान पर प्रथम शान्तिधारा करने का सौभाग्य भामशाह परिवार चांदमल पुष्पेन्द्र कुमार पिंटू कुमार अनय कुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ व दुसरी शान्ति धारा श्री नेमिनाथ भगवान पर करने का सोभाग्य नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भाया) बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ व तीसरी शान्ति धारा श्री बाहुबली भगवान पर पदम कुमार मुकेश कुमार चेतन कुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ व मुलनायक भगवान पर छत्र लगाने का सोभाग्य निर्मल कुमार अभिषेक कुमार खटोड़ परिवार को प्राप्त हुआ व चंवर ढुलाने का सौभाग्य नन्दलाल विनोद कुमार प्रकाश कुमार बगड़ा परिवार को तो महा आरती करने का सौभाग्य कैलाश चन्द्र सोरभ कुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ सभी श्रेष्ठीयो का समाज ने तिलक माला व मुकुट लगा कर सम्मान किया व आज साल भर मे एक बार सभी 17 प्रतिमाओं पर शान्तिधारा करने का 38 परिवारों को सौभाग्य मिला उसके पश्चात गुंजा दीदी व शिविका दीदी अभिषेक ठोला व महावीर भय्या के भजनो कि धुन पर संगीतमय पुजन हुई व वासुपुज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक होने से निर्वाण लड्डु भी चढाया गया जिसमे बड़ी संख्या में समाज जनो ने बैठ कर पुण्य अर्जन किया। प्रति दिन सायं काल मन्दिर मे भगवान कि आरती तथा अर्हय योग प्रवचन एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे है। शनिवार को पर्युषण महापर्व के समापन पर श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी उसके बाद समाजजनो द्वारा सामुहिक क्षमा वाणी पर्व भी मनाया जाएगा।

Related Post