नरनिर्वाचित सरपंचो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, उज्जैन से आये प्रशिक्षको ने बताई ये ख़ास बात

मंगल गोस्वामी September 9, 2022, 9:52 am Technology

मनासा। नवनिर्वाचित सरपंचो का प्रशिक्षण गुरुवार को जनपद सभा कक्ष मे प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण मे उज्जैन से आऐ पंचायत, प्रशिक्षण कर्ता ने सरपंचो को गाव मे होने वाले विकास के बारे मे विस्तार से समजाया कितनी राशी किस हिसाब से केसे खर्च हो,जानकारी दी साथ ही सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहीयो तक पहुंचाऐ जाऐ। नवागत सरपंचों को ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी के तहत प्रशिक्षण दिया गया। जनपद पंचायत सभा ग्राम में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित नवागत सरपंचों को ग्रामीण विकास के लिए जरूरी योजनाएं जैसे मनरेगा, संबल, आयुष्मान कार्ड, पेंशन आदि योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को किस तरह दिया जाना है साथ ही गांव विकास हो इसको लेकर उपस्थित अधिकारीयों द्वारा जानकारी दी गई। वही उपस्थित नवागत सरपंचों का जनपद सीईओ डीएश मशराम द्वारा स्वागत किया। साथ प्रशिक्षण मे मशराम ने बताया की शासन की समस्त योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले आप पुरी ईमानदारी से कार्य करे। अपने गांव की क्या जरूरत है यह हमें पता होना चाहिए। हर सरपंच गांव विकास का मास्टर प्लान बनाकर उस पर काम करें। सरकार की अनेक जन कल्याण कारी योजनाएं चल रही हैं। जब तक स्वयं का मास्टर प्लान तैयार नहीं करेंगें। गांव का विकास नहीं कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल डांगी, उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर शर्मा, सचिव मनोहर राठौड़ सहित जनपद की समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post