Latest News

स्व. विकास प्रजापत की जयंती उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन

Neemuch Headlines September 9, 2022, 9:50 am Technology

नीमच। स्व. विकास प्रजापत की जन्म जयंती उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर शुक्रवार को आयोजित होगा। रक्त सेवा हिंदुस्तान व आर्मी फैंस रक्तदान टीम के सौजन्य से शिविर का आयोजन नीमच शहर के जिला अस्पताल स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित ब्लड बैंक में सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा। रक्तदान निवेदक व कानुड़ा 5158 ग्रुप अध्यक्ष केसुन्दा निवासी विकास आंजना (बंटी) ने बताया कि रक्तदान शिविर केसुन्दा निवासी स्व. प्रजापत की जन्म जयंती को लेकर किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में युवाजन भाग लेंगे। आप सभी युवा रक्तदान शिविर में अपना योगदान देवें जिससे पीड़ित की सेवा में सहयोग हो सके। इसी तरह रक्त सेवा हिंदुस्तान टीम के जिलाध्यक्ष अर्जुन सेन (भरभड़िया) व आर्मी फैंस रक्तदान टीम के संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि हमारी टीम निःस्वार्थ भाव से रक्तदान के क्षेत्र में काफी सक्रिय है। हमारी टीम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद को तत्काल रक्त (ब्लड) उपलब्ध कराना है। रक्तदान आज के समय की आवश्यकता है क्योंकि अभी तक रक्त को कृत्रिम तौर पर नहीं बनाया जा सका है। आपातकाल, दुर्घटना, प्रसव, गंभीर बीमारी, एनीमिया, थैलेसीमिया सहित अन्य बीमारियों को हराने के लिए रक्त काफी आवश्यक व महत्वपूर्ण होता है। ऐसे समय में यह रक्तदान शिविर राहत का कार्य कर पीड़ित मानवता की सेवा में अग्रसर रहेगा। सभी युवाजन हर तीन माह में रक्तदान जरूर करें व अपने स्वजनों को भी रक्तदान के लिए अवश्य प्रेरित करें।

Related Post