रतनगढ़ में निकली भगवान श्री देवनारायण की भव्य शोभायात्रा, बडी संख्या मे गुर्जर समाज के महिला पुरुष हुए सम्मिलित

निर्मल मूंदड़ा September 9, 2022, 9:49 am Technology

रतनगढ़। पिछले दो वर्षों के कौरोना संक्रमण काल की त्रासदी के कारण कोई भी धार्मिक आयोजन नही हो सका था।लैकिन इस वर्ष रतनगढ मे गुर्जर समाज के आराध्य भगवान श्री देवनारायण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 8 सितम्बर गुरुवार को रतनगढ़ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के गुर्जर समाज के सैकड़ों महिला पुरुष रतनगढ़ में स्थित भगवान श्री देवनारायण के मंदिर पर एकत्रित हुए। जहां पर महाआरती के पश्चात शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। निकाली विशाल शोभायात्रा :- इस अवसर पर दोपहर 12ः15 बजे भगवान श्री देवनारायण के मन्दिर से बैंड बाजो, ढोल, डिजे. की मधुर स्वर लहरियों के साथ सुमधुर भजनों की धुन पर गुर्जर समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष नाचते गाते एवं भगवान श्री देवनारायण के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा मे सवाई माधोपुर आसींद से आए स्पेशल डि.जे.एवं बाना नृत्य पार्टी विशेष आकर्षण के केन्द्र रहे।शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला, झंडा चौक, सदर बाजार, श्री गोवर्धन नाथ मंदिर मार्ग, तैली चौक, मिडिल स्कूल, जाट रोड, छाँवनिया चौक, बस स्टैंड, नीमच, सिंगोली रोड,अटल चौराहे से होते हुए डाक बंगले के सामने से होते हुए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन पर आकर समाप्त हुई। पूरे रास्ते हुई तोप से पुष्प वर्षा :- इस अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान पूरे रास्ते भर श्रद्धालु महिला पुरुष भक्त गणों एवं नागरिकों के ऊपर तोप से पुष्प वर्षा की गई। रास्ते में कई जगह नगर के श्रद्धालु भक्तजनों ने शोभायात्रा में सबसे पीछे चल रहे आकर्षक रथ में विराजमान भगवान श्री देवनारायण की तस्वीर की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई। शोभायात्रा के समापन के पश्चात सामुहिक महा प्रसादी का आयोजन भी रखा गया। इस अवसर पर बडी संख्या मे गुर्जर समाज के जिला व तहसीलो के पदाधिकारी गुर्जर समाज के वरिष्ठ समाज बंधु, युवक, युवतियां व श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।

Related Post