नगर में मची गणेश उत्सव की धूम, गणेशोत्‍सव: भक्त और भगवान के मिलन का विशेष पर्व

एमडी मंसूरी। September 8, 2022, 9:07 pm Technology

हर गरीब की कुटिया से लेकर अमीर के निवास में गणपति जी का वास है---- विनोद धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि

झांतला। गणेश उत्सव की परंपरा पुरातन है पर नए युग में इसके मनाने में भक्तों का उत्साह अपने इष्ट के प्रति समर्पित हो जाने वाला है. धर्म व जाति की दीवारें भी टूटी हैं और गणेश उत्सव के प्रति भक्तों का भाव प्रबल हुआ है। गणेश उत्सव पर भक्त वर्ष में एक बार बप्पा को अपने घर में लाकर प्रतिष्ठित करके यथासामर्थ्य उनका आतिथ्य करते हैं। उक्त बात थाना प्रभारी आर सी दांगी ने बोली। वे झांतला के ठरना मोहल्ला स्थित चारभुजा गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि हम सभी को यह जानना जरूरी है कि गणेश उत्सव की परम्परा कहा से आरंभ हुई यह आज हम बताते है भारतीय इतिहास में इस परंपरा की शुरुवात बाल गंगाधर तिलक ने महाराष्ट्र से की थी । उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ एक जुट होने के लिये की थी । उन्हें ये बात अच्छे से पता थी कि भारतीय आस्था के नाम पर एक जुट हो सकते है। थाना प्रभारी श्री दांगी ने चारभुजा गणेश उत्सव समिति के सदस्यों एवं प्रतिभावान बालिकाओ की शानदार प्रस्तुतियों पर उन्हे सम्मानित करते हुए नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत झांतला के युवा जागरूक सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार धाकड़ ने नगर वासियो को गणेश उत्सव की हार्दिक शुभकामना देते हुए बताया कि झांतला सिंगोली तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। जावद जनपद की पहली पंचायत झांतला जहां नगर विकास के लिए सभी राजनीतिक दल के नेता, कार्यकर्ता एकमत होकर जनहित में सहयोग करते है। श्री धाकड़ ने आगे गणेश उत्सव का महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर गरीब की कुटिया से लेकर अमीर के निवास में गणपति जी का वास है। हिंदू धर्म का विश्वास है कि विभिन्न देव समय-समय पर हम भक्तों की आस्था का प्रतीक बनकर हमारे मध्य स्वयं विराजमान होने के लिए आ जाते हैं और हम उनके दिव्य स्वरुप को स्वयं भक्ति की शक्ति में डूबकर पाना चाहते हैं।उन्हें अपने साथ रखने के श्रद्धा भाव में हम उनको अपने परिवार का ही सदस्य मानकर उनकी सेवा में लगते हैं। उस आलौकिक शक्ति की निकटता से जुड़ जाते हैं। हमारे प्रथम उपासक देव गणेश भगवान हैं. गण हैं, श्रेष्ठ हैं, आराध्य हैं, संकटमोचक हैं, विध्नहर्ता हैं, अद्भुत हैं, आलौकिक हैं, सर्वमान्य हैं. इतना ही नहीं हर परेशानी में अपने भक्तों के साथ है।असम्भव को सम्भव बनाने वाले हैं. अनुपम हैं गजानन. इनके लिए विशेष उत्सव का आयोजन गणेश चतुर्थी से आरंभ होकर भक्त की श्रद्धानुसार निश्चित तिथि पर सम्पन्न होता है। सरपंच प्रतिनिधि ने इस मौके पर गांव के विकास एवं जनहित मुद्दो पर ग्रामीणों को बताया कि हम गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी पहली प्राथमिकता स्वच्छ गांव स्वच्छ पँचायत हमने इसी कड़ी में सर्व प्रथम सफाई अभियान का श्री गणेश किया। स्वच्छ अभियान के बाद मौसमी बीमारी से बचने के लिये गांव की गली गली एवं सरकारी बिल्डिंगों स्कूल में कीटनाशक दवाई का स्प्रे कराया वही नगर में उजाले के लिए स्टीट लाइट चालू कर नगर को अंधेरे से उजाले में परिवतर्न किया। झांतला नगर का सौभाग्य है कि हमारा विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओपी सकलेचा साहब का नगर पर पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने नगर को 1 करोड़ के सामुदायिक भवन की हमे सौगात प्रदान की। जल्द दशहरा मैदान में सामुदायिक भवन का टेंडर होकर निर्माण शुरू होगा। श्री धाकड़ ने गणेश उत्सव के दौरान ग्रामीणों को एक बड़ी खुश खबरी देते हए बताया कि हमारे लाडले विधायक एवं केबिनेट मंत्री के अर्थक प्रयासों के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द डिलेवरी सेंटर खुलने जा रहा है। ताकि किसी पीड़ित प्रसव महिलाओ को नीमच सिंगोली के चक्कर नही काटना पड़ेंगे।दस दिवसीय गणेशोत्सव में झांतला में निरंतर ठरना मोहल्ला स्थित चारभुजा गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में शानदार एक से बढ़कर एक नई प्रस्तुतियों के साथ आयोजन किया जा रहा है।शाम ढलते ही श्रद्धालुओं का महोत्सव में पहुचने का दौर शुरू होता जिसके चलते गणेशोत्सव की धूम परवान पर है । रोजाना शाम होते ही गणेश जी की आरती के बाद डांडिया की खनक शुरू होती जाती और पँछीडा रे उड़ने जाजे गान की धुन पर डांडिया की खनक गूंज 4ही है । आयोजन स्थल पर महिलाए व लडकिया उत्साह के साथ डांडिया व गरबा नृत्य करती है । चारभुजा गणेश उत्सव समिति .का पंडाल एक तरह से आकर्षण का केंद्र बना हुआ जिसमें आरती के स्वर गूंज रहे है तो गरबो में डांडिया भी खनक रहे। चारभुजा गणेश उत्सव समिति द्वारा आगंतुक अतिथियों का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम का संचालन जम्बू कुमार जैन द्वारा किया जा रहा है।

Related Post