लंम्बी खेंच के कारण खेतों में खड़ी फसलें सुखने लगी व इल्ली का प्रकोप बड़ा अब किसान चिंतित

विनोद पोरवाल September 8, 2022, 4:32 pm Technology

कुकड़ेश्वर। मनासा विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवों मे इस वर्ष प्रारम्भ अच्छी व अधिक वर्षा हो जाने से खेतों में फसलें पुरी योवन पर थी और किसानों को अच्छे उत्पादन की आस थी लेकिन सोयाबीन व अन्य फसलों में वर्तमान में पानी की सख्त आवश्यकता है। लम्बी खेंच के कारण खेतों में खड़ी फसलें सुखने लगी व ईल्लीयों का प्रकोप भी बड़ गया। इस बार अच्छी उमीद थी की फसल अच्छी होगी बारिस अच्छी हो रही लेकिन प्राकृतिक प्रकोप कहर बनकर किसानो के खिले चेहरे अब मुर्झाने लगे और किसानों ने अपनी जमा पूंजी व क़र्ज़ से खेतों की हकाई जुताई व सोसायटी से मिले कर्ज आदि को खेती में झोंक दिया अब किसान को चिंता में घेर लिया।आज हम बात करेंगे कड़ी खुर्द गाँव के किसान मोतीलाल किशनलाल चौधरी की इन्होंने बताया की इस बार भगवान की कृपा शुरुआत से अच्छी रही समय समय पर अच्छी बारिस हुई जिसके चलते मेरे खेत में हर साल से भी अच्छी सोयाबिन फसल खड़ी थी परंतु भगवान ने हाथ में आया निवाला छीन लिया। सोयाबीन फसल में फल, फली लगने का समय आया और अचानक बारिश की लम्बी खेंच से फसलें सुखने लगी।केवल एक या दो बार अच्छी वर्षा हो जाती। लम्बी खेच के चलते बड़ी विकट समस्या आकर खड़ी हो गई कहा जा रहा है की आबदा आ गई कुदरत का कहर बन गया हम चिंतित व परेशान है कैसे हमारी आजीविका चलाये इसी कड़ी में आस पास के गाँव आमदखेड़ी,फुलपुरा,धऊखेड़ी,कड़ी बुजुर्ग, हामा खेड़ी, साकरिया खेड़ी,आमद,ननोर के किसानो ने भी अपनी समस्या बतायी। हर किसान चिंतित व परेशान है। कड़ी खुर्द व क्षेत्र के किसान भारत सिंह गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि, बसंतीलाल पटेल, अमृतलाल गुर्जर,मोतीलाल चौधरी, गोपाल गुर्जर,कचरूलाल गुर्जर,सत्यनारायण गुर्जर,दिनेश गुर्जर, नरेन्द्र चौधरी समाजसेवी, दशरथ चौहान, पर्वत बंजारा, पप्पू गुर्जर, गोकुल गुर्जर, शम्भुलाल गुर्जर, मोतीलाल गुर्जर, गोवर्धन बंजारा,रोहित गुर्जर, शिवराम मेघवाल, शांतिदास आदि किसानो ने जिलाधिकारी, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार से निवेदन कर मांग की है की पटवारी के द्वारा खेतों में खड़ी फसलें सोयाबिन व अन्य का सर्वे करवाये और मौका मुआयना कर बीमा क्लेम दिलवाया जायें व मुआवजा भी सरकार दें साथ ही क्षैत्रिय नेता जनप्रतिनिधियों को भी अन्नदाता किसान के इस दुःख के समय में साथ देकर बीमा क्लेम दिलवाया जायें।

Related Post