नीमच के चार मेडिकल स्टोर्स की जांच , कारण बताओ नोटिस जारी नीमच

Neemuch Headlines September 8, 2022, 10:08 am Technology

नीमच । कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना के मार्गदर्शन में ड्रग इंस्पेक्टर सुश्री पूजा भाबर द्वारा बुधवार 7 सितंबर को नीमच शहर स्थित विभिन्न मेडिकल संस्थानों का निरीक्षण किया गया ।जिसमें संस्थानों पर कई अनियमितता पाई गई ड्रग इंस्पेक्टर पूजा भाबर ने बताया कि कैम्स कॉर्नर नीमच पर शेड्यूल ऐच 1 व एनआरएक्स दवाइयों का क्रय विक्रय रिकॉर्ड नहीं मिला इस हेतु नोटिस दिया जाकर आगामी कार्यवाही की जाएगी वहीं से संदेहास्पद दवाओं के नमूने जांच हेतु लिए जाकर भोपाल प्रयोगशाला भेजे गए ।अन्य संस्थान मेडिकॉर्नर नीमच पर फार्मेसिस्ट अनुपस्थित पाया गया व अन्य अनियमितता पाई गई इस हेतु संबंधित को नोटिस देकर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी ।धनवंतरी मेडीकल चौधरी नर्सिंग होम द्वारा समय पर क्रय विक्रय रिकॉर्ड नहीं देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जवाब मिलने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी पूजा भाबर ने बताया कि बुधवार को केंप्स कॉर्नर नीमच 2 मेडी कॉर्नर नीमच 3. ओम साईं मेडि कोज नीमच 4 शैलेश मेडिकल नीमच के मेडिकल स्टोर की जांच की गई है

Related Post