स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एमपीवीएचए द्वारा ग्राम कुचड़ोद में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन कर 107 हितग्राहियों को कोविड वैक्सीन लगाया गया।

Neemuch Headlines September 7, 2022, 6:48 pm Technology

नीमच। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड वैक्सीन महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग व मध्यप्रदेश वॉलन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन (एमपीवीएचए) के संयुक्त सहयोग से कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन बीएमओ डॉ. प्रवीण पांचाल के नेतृत्व में, बीसीएम श्री अरविंद परमार, बीपीएम श्री के. एस. शक्तावत व जिला समन्वयक जयप्रकाश पटेल के मार्गदर्शन में नीमच (पालसोड़ा) ब्लॉक के ग्राम कुचड़ोद में कोविड वैक्सीन महाअभियान में 18+ बूस्टर डोज़ से छूटे हुए हितग्राहियों को एमपीवीएचए टीम द्वारा डोर टू डोर हाउस विजिट कर वैक्सीन से छूटे हुए हितग्राहियों को वैक्सीन लगवाने के लिए मोटिवेट किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप आज कुल 107 हितग्राहियों को पहला, दूसरा व 18+ बूस्टर डोज़ लगाया गया हैं। इस अवसर पर एमपीवीएचए से ब्लॉक समन्वयक शमील चौहान, स्वास्थ्य विभाग से एमपीडब्ल्यू श्री विनोद नगारिया , सीएचओ ज्योति मालवीय, एएनएम सीमा माँगरिया, आशा सुपरवाइजर कृष्णा कांटे, एमपीवीएचए से क्लस्टर कोऑर्डिनेटर चंदा साल्वी, राजपाल आर्य, आशा कार्यकर्ता सोनू सरगरा, उषा मेघवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गावती गेहलोत का वैक्सीनेशन कैम्प में सहयोग रहा।

Related Post