प्रदेश अध्यक्ष सोमानी, उस्ताद प्रजापत की उपस्थिति में श्री मनसापूर्ण अखाडा के पहलवानो ने बताए करतब, मनाया आजादी का 75वॉ. अमृत महोत्सव

Neemuch Headlines September 7, 2022, 6:31 pm Technology

जावद । भाद्र माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को झलझूलनी ढोल ग्यारस के पावन पर्व पर नगर में पांच अखाडे ढोल ढमाको की थाप पर बैवाण के साथ निकले। शासन प्रशासन द्वारा सम्मानित बस स्टैंड स्थित स्कूल मैंदान के पास श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा मंगलवार को योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी, अखाडा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत की उपस्थिति में अखाडा परिसर पर बालाजी महाराज की विधिविधान से ढोल ढमाको की थाप पर महाआरती के प्रश्चात स्कूल मैंदान होते हुए अखाडा बस स्टैंड पर पहुंचा जहां 100 से अधिक 5 वर्ष से 17 वर्ष के बालक बालिकाए व युवा पहलवानो द्वारा करिबन 2 घंटे तक एक साथ ढाल तलवार, पटा, शमशीर, ढम्बरू, झूला, आंखो पर पट्टी बांधकर लौंग काटना, भनाटी, चक्ररी, मुगदल सहित विभिन्न प्रकार के हेरत अंगेज करतब बताए। आजादी का 75वॉ. अमृत महोत्सव को यादगार बनाने हेतू पहलवानो ने तिरंगा कलर की ड्रेस पहनकर करतब बताए जो आकर्षण का केंद्र बिंदू रहा। प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी एवं उस्ताद मोहनलाल प्रजापत का नगर में विभिन्न संगठनो ने सांफा बांधकर सम्मान किया। इस मौके पर अखाडा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, ब्रांड एंबेसडर नारायण सोमानी, कारूलाल सेन, रतनलाल रजक, जोगेंदर शर्मा, हिरालाल कोली, मुकेश मेघवाल, अनिल जटिया, अंकित मालवीय, बंटी करवाडिया, गोलू दमामी, सोनू मालवीय, राज मालवीय, दीपक दमामी, पवन मालवीय, हरीओम मेघवाल, लक्की दमामी, श्रेणिक भांभी, सुमीत गेंगट, भावेश सेन, सुनील गाडी लोहार, रोहित मेघवाल, सुजल रजक, रोहित गाडी लोहार, मोहित मेघवाल, छोटू सेन, लक्की मालवीय, दक्ष चंदेल, यश सेन, राजेश गाडी लोहार,पवन दमामी, रितेश मेघवाल, राहुल मेघवाल, विजय मेघवाल, कमल दमामी, पवन मालवीय, सुनील कोली, भोला सालवी, बल्लू जाटव, रिशी सेन, चंचल मेघवाल, प्रियंका मेघवाल, शीतल मेघवाल, टीना मेघवाल, काजल मेघवाल, परी मेघवाल, शिष्टी मेघवाल, चेतना मेघवाल, दिपीका मेघवाल, नेहा मेघवाल, ज्योती मेघवाल, ममता मेघवाल आदि छोटे बडे पहलवान मौजूद थे। आभार नारायण सोमानी ने माना।

Related Post