जलझूलनी एकादशी पर निकले डोल, अखाड़ो ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

Neemuch Headlines September 7, 2022, 6:30 pm Technology

नीमच। जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर जिले के प्रत्येक गांव में डोल ग्यारस का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दिन श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण करवाया अंचल मे भक्तों ने ढोल डीजे एवं ताशे पर खूब झूमते हुए भगवान लड्डू गोपाल को नगर के प्रत्येक मुख्य मार्गो से होते हुए अपने-अपने नगर के मंदिरों पर पहुंचे जहां सुबह से मंदिरों की साज-सज्जा की गई थी एवं भगवान लड्डू गोपाल को नगर में भ्रमण कराते हुए गांव की तालियों पर ले गए जहां उनको को स्नान ध्यान करवा कर पूजा अर्चना के साथ अपने अपने मंदिर स्थल पर लाया गया जहां महाआरती कर झूले में बिठाया गया वही सभी भक्तों ने भगवान लड्डू गोपाल को झूला झूला कर आशीर्वाद दिया तत पश्चात प्रसादि वितरण किया गया।

Related Post