महाँकाल बाबा के दरबार में भक्त ने चढ़ाया 5 किलो चांदी का पात्र, 1 किलो चांदी की सिल्लिया भी

Neemuch Headlines September 7, 2022, 10:40 am Technology

उज्जैन। भगवान महाँकाल के आंगन में देशभर से आने वाले भक्त कई तरह की सामग्रीयो का दान करते है। सोमवार को भगवान महाकाल के जलाभिषेक के लिए 5 किलो से अधिक वजन का चांदी का पात्र और एक किलो से अधिक वजन की चांदी की सिल्ली अर्पित की है। श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन के लिए सोमवार को राजस्थान के हिन्डौन जिला करोली से आए श्रद्धालु संतोष कुमार गोयल व जितेन्द्र कुमार गोयल ने करीब 5 किलो 463 ग्राम चांदी का अभिषेक पात्र भगवान को अर्पित किया। इसी तरह उज्जैन निवासी राधा शिवनारायण जायसवाल ने 1 किलो 768 ग्राम चांदी के 3 नग चौरस (सिल्ली) दान किए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने दानदाता को भगवान महाकाल का स्मृति चिन्ह और प्रसाद भेंट किया। गौरतलब है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु देश-विदेश से दर्शन के लिए आते है। श्रद्धालु सोने-चांदी की वस्तु, रूपए का दान करते है। इसी प्रकार कुछ श्रद्धालु मंदिर समिति के अन्य प्रकल्प अन्नक्षेत्र के लिए अन्नदान, मंदिर की गौशाला में पशुआहार, चिकित्सा विभाग के लिए आवश्यक सामग्री का भी दान करते है।

Related Post