एडीएम सुश्री नेहा मीना ने की जनसुनवाई- 63 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch Headlines September 6, 2022, 10:06 pm Technology

नीमच। अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-63 लोगों से रूबरू होकर,उनकी समस्‍यांए सुनी और आवेदकों की समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर सहायक कलेक्‍टर सृजन वर्मा, एसडीएम नीमच डा.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर पी.एल.देवडा, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री शिवानी गर्ग, सुश्री आकांक्षा करोठिया एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। जनसुनवाई में बरूखेडा की किरणगौड ने रसौई गैस कनेक्‍शन दिलवाने, केसरपुरा कला के लोकेश धाकड, मनीष, विजय नागर ने भू-माफियांओं द्वारा अतिक्रमण करने पर कार्यवाही करने, नीमच बं.नं.-55 के गौरव अवस्‍थी ने पडोस में हो रहे,निर्माण पर एमओएस का पालन करवाने, देथल के शिवराम गुर्जर ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने, गांधी नगर धानमण्‍डी जीरन के पवन कुमार माली ने न्‍याय दिलवाने एवं कुचडौद के सूरजसिंह ने पंच-परमेश्‍वर योजना की राशि गलत तरीके से निकालने पर कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। इसी तरह सिंगोली की गेंदाबाई लबाना, ठक्‍कर बप्‍पागंजा नीमच के फिरोजखांन, सरजना की सुशिलाबाई, वैभव नगर नीमच के प्रभात भटट, लख्‍मी की मुन्‍नीबाई मेघवाल,यादव मण्‍डी नीमचसिटी की उर्मिलाबाई जाटव, फतेपुर नारायणगढ के नाहरसिंह बावरी, बनडा रामपुरा के जगदीश गुर्जर, आंत्री के कमलेश, भागेश्‍वर मंदिर के पास नीमच निवासी सईदाबाई, चचौर के छोटू मन्‍सूरी, धनेरियाकला के प्रदीपलोढा मोरवन की नैनीबाई बंजारा, कानाखेडा के अजीतमल नागदा, बरखेडा मीणा की गीताबई मीणा, निपानिया के बाबुलाल नायक एवं नीमच वार्ड नं.-27 के मोहम्‍मद ईशाहक, आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

Related Post