जल झुलनी एकादशी के अवसर पर चारभुजा नाथ निकले नगर भ्रमण पर, ठाकुर जी को ब्राह्मणी नदी के पावन तट पर झुलाया झुला

प्रदीप जैन September 6, 2022, 10:04 pm Technology

सिंगोली। जल झुलनी एकादशी के पावन अवसर पर चारभुजा नाथ भगवान बेवाण मे विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी ठाकुर जी का बेवाण नगर के बोहरा जी का मंदिर, धाकड़ समाज मंदिर, गुर्जर गोड ब्राह्मण समाज मंदिर, आदी गोड ब्राह्मण समाज मंदिर, गुर्जर समाज के मंदिर से चारभुजा नाथ बेवाण मे विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले भगवान चारभुजा नाथ के नगर भ्रमण के दौरान भक्तो द्वारा जगह- जगह पूजा अर्चना करते हुए आरती की गई तथा भगवान के साथ रंग गुलाल और अबीर से होली खेलकर अपनी भक्ती भाव को दर्शाया। ठाकुर जी के बेवाण नगर भ्रमण करते हुए ब्राह्मणी नदी के पावन तट पर पहुंचे जहां ठाकुर जी को नदी के पावन झल मे स्नान करवाते हुए झुला झुलाया और महा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बजरंग व्यायाम शाला के संचालक ओंकार लाल शर्मा, कैलाश जोशी, मेराम धाकड़, बाबुलाल शर्मा, हरिश शर्मा, दिनेश शर्मा, सुभाष शर्मा, मांगीलाल धाकड, बाबुलाल गुर्जर, तेजू गुर्जर, सुनिल पालीवाल, शिव स्वर्णकार, राजेन्द्र पालिवाल, संजय पालिवाल, घीसालाल धाकड, पन्ना लाल धाकड, खेमराज धाकड शम्भूलाल शर्मा, फोरू धाकड कालुराम धाकड कैलाश धाकड, चंपालाल तेली, विष्णु तिवारी, राजू तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Post